कोटा दशहरा 2022: 85 किलो का हत्था माला उठाकर नेतम सिंह ने जीता दिल

0
260

कोटा। मेला दशहरा में सोमवार को हत्था माला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहली बार आए नेतम सिंह ने 85 किलो के हत्था माला को 33 सेकंड तक उठाकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में कमल कटारिया 30 सेकंड के साथ दूसरे तथा 25 सेकंड के साथ रामबीर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बजरंग बली के जयकारे लगते रहे। विजेताओं को महापौर समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका ने प्रमाण पत्र सौंपे।

इस दौरान नेतम सिंह ने बताया कि वे रोजाना वजन उठाने का अभ्यास करते हैं। अभी तक अधिकतम 105 किलो उठा चुके हैं।