कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शनिवार तड़के 3.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे से कैंप कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे। बिरला शाम 5 बजे माहेश्वरी भवन में आयोजित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे
स्पीकर बिरला रविवार सुबह 10.30 बजे गुमानपुरा स्थित अणुव्रत भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से आयोजित हाड़ौती क्षेत्रीय वृहत श्रावक सम्मेलन उन्नयन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड 108 के वार्षिक अधिवेशन में भी जाएंगे। यह कार्यक्रम रंगबाड़ी स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा।
तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन स्पीकर बिरला सोमवार शाम 7.30 बजे नयापुरा स्टेडियम में आयोजित कोटा जिला अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे उसी रात को मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।