दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के भाव में जोरदार गिरावट, जानिए आज की कीमतें

0
130

नई दिल्ली। सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold Price Today) 265 रुपये के नुकसान के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में यह मंदी देखी गई है। सोने की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार शाम गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 50,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट दर्ज हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की हाजिर कीमत 786 रुपये की गिरावट के साथ 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी वायदा: चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिली । एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत बुधवार शाम 0.39 फीसदी या 219 रुपये की तेजी के साथ 57,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.53 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 19.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.52 फीसद या 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 19.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोना वायदा: वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार शाम सोने का वायदा भाव गिरावट के साथ और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार शाम 0.15 फीसद या 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1714.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.10 फीसद या 1.74 डॉलर की बढ़त के साथ 1703.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।