नई दिल्ली। iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।यह 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120Hz FHD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। ये फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट करेगा, लेकिन इसके लिए एडप्टर अलग से खरीदना होगा। क्योंकि कंपनी की तरफ से एडप्ट नहीं दिया जा रहा है।
कीमत : 4GB RAM+64GB की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, इसके 6GB RAM+128GB की कीमत 15,499 रुपए है।
फीचर
Ultra Game Mode: फ़ोन में कंपनी ने गेमिंग के लिए स्पेशल मोड भी दिया गया है। ये Ultra Game Mode है।
कैमरा सेटअप : फोन के कैमरे फीचर्स पर भी बहुत काम किया गया है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 2MP का कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज: इसमें 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ कंपनी Extended RAM 2.0 ऑफर कर रही है यानी इस फोन की RAM को 2GB तक एक्सटेंड किया जा सकेगा।
फास्ट चार्जिंग: इस फोन के साथ 5,000mAh Battery और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन आपको चार्जर अलग से ही लेना होगा।
बिक्री ऑफर्स : फोन की पहली सेल 14 सितंबर को दिन के 12 बजे Amazon और iQOO.com पर आयोजित होगी। फोन पर 2500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन इसके लिए आपके पास SBI Card होना अनिवार्य है। पहले सेल में खरीदने पर आपको 399 रुपए में 18W Compatible Charger दिया जाएगा।