ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार पार

0
152

मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट ने भी अच्छी शुरुआत की है। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार का आंकड़ा पार कर गया। वहीं निफ्टी 17900 के पार ट्रेंड का रहा है।

आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स आज करीब 250 अंक की तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स में करीब आधे परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 60,049.12 के पार खुला है। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 17900 के पार खुलने में कामयाब रहा है।

आज यानी सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) भी पॉजिटिव दिख रहे हैं हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं। सेंटिमेंट्स और ट्रेंड दोनो ही पॉजिटिव हैं।