जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, शिशिर और तनिष्का काबरा ने किया टॉप

0
301

नई दिल्ली। JEE Advanced Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) जारी कर दिया है। आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने रैंक 1 हासिल की है। वहीं, तनिष्का काबरा की रैंक 16 पर रही है, लेकिन वह महिलाओं की कैटेगरी में पहले नंबर पर आई हैं। आर के शिशिर को 360 में से 314 नंबर मिले हैं।

JEE Advanced Result 2022 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2022 Direct Link

JEE Advanced Final Answer Key Link

ऐसे चेक रिजल्ट

  1. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर सबमिट करें।
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

  • रैंक 1- आर.के. शिशिर
  • रैंक 2- पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
  • रैंक 3- थॉमस बिजू चिरामवेलिल
  • रैंक 4- वेंगापल्ली साईं सिद्धार्थ
  • रैंक 5- मयंक मोटवानी
  • रैंक 6- पोलीशेट्टी कार्तिकेय
  • रैंक 7- प्रतीक साहू
  • रैंक 8- धीरज कुरुकुंडा
  • रैंक 9- महित गढ़ीवाल
  • रैंक 10- वेचा गणेश महेश