जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 11 सितंबर को होगा जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे देखें

0
227

नई दिल्ली। JEE Advanced Result 2022: आईआईटी में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी होगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट, स्कोर व रैंक चेक कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की जारी होगी।

रिजल्ट के बाद 12 सितंबर को जोसा 2022 काउंसलिंग ( JoSAA Counselling 2022 ) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी।

आपको बता दें कि जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस परीक्षा देते हैं। लेकिन इस वर्ष जेईई एडवांस्ड के लिए सिर्फ 1,60,038 ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें सिर्फ 1,56,089 ने परीक्षा दी। आईआईटी बॉम्बे ने 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन किया था। परीक्षा देश के 577 शहरों में 124 केंद्रों पर हुई थी।

प्रोविजनल आंसर-की में ये प्रश्न किए गए ड्रॉप – पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में एक एक प्रश्न ड्रॉप किया गया है। इनमें सभी परीक्षार्थियों को फुल मार्क्स दिए जाएंगे।
फिजिक्स पेपर 1 – सेक्शन 3 प्रश्न संख्या 15
फिजिक्स पेपर 2 सेक्शन 3 प्रश्न संख्या 17

आईआईटी में 366 सीटें बढ़ीं
सीट मैट्रिक्स के मुताबिक देश के 23 संस्थानों में कुल 16598 सीटें पर दाखिला होगा। इनमें से 1567 सीटें महिलाओं के लिए हैं। आईआईटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 366 अधिक है। महिलाओं के लिए पिछले साल 1,534 सीटें थीं। IIT बॉम्बे में इस साल 1,360 सीटें हैं जबकि IIT दिल्ली में 1,209 हैं। आईआईटी मद्रास में 1,133, खड़गपुर में 1869 और रुड़की में 1,353 सीटें हैं।

कंप्यूटर साइंस की पिछले साल की कटऑफ
पिछले साल 2021 में आईआईटी बॉम्बे ने अनारक्षित कैटेगरी में बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स में सर्वाधिक जेईई एडवांस्ड एग्जाम रैंक 67 पर एडमिशन क्लोज किए थे।

आईआईटी बीटेक सीएस के लिए पिछले साल की कटऑफ
JoSAA काउंसलिंग के पिछले साल छह राउंड हुए थे। अनारक्षिक कैटेगरी के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स की क्लोजिंग रैंक इस प्रकार हैं-

आईआईटी संस्थान क्लोजिंग रैंक (पुरुष) क्लोजिंग रैंक (महिलाएं)
आईआईटी भुवनेश्वर 2,304 5,008
आईआईटी बॉम्बे 67 361
आईआईटी मंडी 3,041 7,279
आईआईटी दिल्ली 100 432
आईआईटी इंदौर 1,228 2,825
आईआईटी खड़गपुर 285 894
आईआईटी हैदराबाद 521 1,227
आईआईटी जोधपुर 2,897 6,773
आईआईटी कानपुर 216 777
आईआईटी मद्रास 163 644
आईआईटी गांधीनगर 1,519 3,260
आईआईटी पटना 2,732 7,119
आईआईटी रुड़की 414 1,205
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद 2,968 5,666
आईआईटी रोपड़ 1,876 5,015
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी 873 2,030
आईआईटी गुवाहाटी 600 1,648
आईआईटी भिलाई 5,644 10,572
आईआईटी गोवा 4,104 8,326
आईआईटी पलक्कड़ 5,227 9,373
आईआईटी तिरुपति 3,441 6,899
आईआईटी जम्मू 5,238 10,552
आईआईटी धारवाड़ 4,718 9,959

पिछले साल की IIT BTech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स की कटऑफ
पिछले साल 2021 में आईआईटी बॉम्बे ने अनारक्षित कैटेगरी में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स में सर्वाधिक जेईई एडवांस्ड एग्जाम रैंक 434 पर एडमिशन क्लोज किए थे।

JoSAA काउंसलिंग के पिछले साल छह राउंड हुए थे। अनारक्षिक कैटेगरी के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स की क्लोजिंग रैंक इस प्रकार हैं-

कॉलेज का नाम क्लोजिंग रैंक (पुरुष) क्लोजिंग रैंक (महिला)
आईआईटी भुवनेश्वर 5,877 12,085
आईआईटी बॉम्बे 434 916
आईआईटी मंडी 6,660 13,431
आईआईटी दिल्ली 553 1,586
आईआईटी इंदौर 3,725 9,611
आईआईटी खड़गपुर 1,620 4,399
आईआईटी हैदराबाद 2,094 5,413
आईआईटी जोधपुर 6,567 12,811
आईआईटी कानपुर 1,297 3,409
आईआईटी मद्रास 1,009 2,199
आईआईटी गांधीनगर 3,923 9,867
आईआईटी रुड़की 2,074 5,266
आईआईटी(आईएसएम) धनबाद 6,933 13,681
आईआईटी रोपड़ 5,136 11,573
आईआईटी(बीएचयू) वाराणसी 3,446 7,926
आईआईटी भिलाई 9,725 17,279
आईआईटी गोवा 8,544 15,338
आईआईटी पलक्कड़ 9,435 15,441
आईआईटी तिरुपति 7,657 15,271
आईआईटी जम्मू 9,988 18,056
आईआईटी धारवाड़ 9,463 17,334