रिलायबल इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स सपोर्ट सेल की शुरुआत

0
146

कोटा। Student Support Cell: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए ख्याति प्राप्त रिलायबल इंस्टीट्यूट (Reliable Institute) ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए स्टूडेंट्स सपोर्ट सेल (एसएससी) रिलायबल केयर की शुरुआत की है।

रिलायबल में एचओडी चंद्रशेखर शर्मा, चांदीप सिंघल, आयुष गोयल एवं शिवशक्ति सिंह राजावत ने सेल की विधिवत लॉन्चिंग की। रिलायबल केयर के तहत एसएससी की शुरुआत की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी की गतिविधियों पर व्यक्तिगत फोकस करना है। जिसमें शैक्षिक, व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याएं शामिल हैं। एसएसी की सेवाएं 24 घंटे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके तहत मेडिकल सुविधा भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

एसएससी के तहत पॉजिटिव व दोस्ताना माहौल बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा कि वे किस तरह अनुशासित रहकर दृढ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं। इसके अलावा एसएससी संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को भी सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। सेल की महिला सदस्य निरंतर छात्राओं के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं।