मुंबई। घरेलू शेयर मार्केट आज भारी गिरावट के साथ खुले लेकिन ऑटो स्टॉक्स में लोअर लेवल पर स्ट्रॉन्ग बाइंग इंटरेस्ट दिख रहा है। अशोक लीलेंड (Ashok Leyland) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में चार फीसदी से अधिक तेजी आई है। यह शेयर 161.50 रुपये पर पहुंच गया है जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। कीमत में तेजी के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी तेजी आई है।
यह शेयर के 10 दिन और 30 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक है। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में यह स्टॉक 10 फीसदी से अधिक उछल चुका है। इसकी वजह है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आज ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी होंगे। कमर्शियल वीकल्स में शानदार तेजी की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए डिमांड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसलिए इनवेस्टर्स इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि इसमें आगे तेजी की संभावना दिख रही है।
टेक्निकली यह स्टॉक स्ट्रॉन्ग दिख रहा है। इसका RSI (67.02) बुलिश टेरिटरी में है और इसके MACD ने हाल में बुलिश क्रॉसओवर का संकेत दिया था। इसका OBV पीक पर है जो वॉल्यूम के लिहाज से मजबूत स्ट्रेंथ दिखा रहा है। इसका ADX भी तेजी से बढ़ रहा है और निकट भविष्य में इस स्टॉक में शानदार तेजी आ सकती है। इस तरह के पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में 170 रुपये और मीडियम टर्म में 175 रुपये तक पहुंच सकता है। इस पर आगे नजर रखी जा सकती है।