नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण कुछ महीने पहले कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। यह 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। इससे पूरी दुनिया में फ्यूल की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड (Brendt Crude) करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ 96.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। इससे देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती हुई है। लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।
मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।