नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने काे मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 66 रुपये कमजोर होकर 51,469 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका। इससे पिछले कारोबारी सीजन में सोना 51,535 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में मंगलवार को मामूली बढ़त आई। चांदी चार रुपये की तेजी के साथ 55,550 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर पहुंची। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार साेने की कीमतों में गिरावट डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के कारण दर्ज की गई है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही धातु सपाट ढंग से कारोबार करते दिखे। ग्लोबल मार्केट में सोना 1736 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर बिका जबकि चांदी 18.81 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।