नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) कंपनी ने अपनी नई नोटबुक सीरीज Xiaomi NoteBook Pro 120 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट 12वीं जनरेशन के Intel i5 H सीरीज प्रोसेसर और Nvidia GeForce MX550 से लैस है। Xiaomi NoteBook Pro 120 सीरीज में 14 इंच के Xiaomi TrueLife डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K रिजॉल्यूशन (2560×1600) पेश करती है।
डिज़ाइन: Xiaomi NoteBook Pro 120 लैपटॉप स्लीक मेटल बॉडी में आएगा। यह काफी कॉम्पैक्ट और हल्का लैपटॉप है। लैपटॉप को एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज 6 एल्युमिनियम एलॉय से बनाया गया है। नोटबुक में 14 इंच 2.5K रिज़ॉल्यूशन 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगी। यह कम नीली रोशनी संरक्षण के लिए टीयूवी रीनलैंड प्रमाणित भी है और इसमें डीसी डिमिंग की सुविधा है। यह Intel Core i5 Alder Lake प्रोसेसर के साथ आती है। इसमें एच सीरीज प्रोसेसर (एच45) है।
कनेक्टिविटी: नया Xiaomi NoteBook Pro थंडरबोल्ट 4 पोर्ट से लैस है जो 40 Gbps की बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है। Xiaomi NoteBook Pro 120 सीरीज में USB 3.1 पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक HDMI 2.0 पोर्ट है। इसमें वाईफाई 6 और नवीनतम ब्लूटूथ 5.2 वायरलेस कनेक्टिविटी दिया गया है।
कीबोर्ड: लैपटॉप के पावर बटन में तेज और अधिक सेफ्टी अनलॉक के लिए एक एकीकृत टू-इन-वन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सभी मल्टी-फिंगर स्क्रॉलिंग और सर्फिंग के लिए सीरीज एक एक्स्ट्रा बड़े सटीक ट्रैकपैड के साथ आता है।
कैमरा और ऑडियो: Xiaomi NoteBook Pro में 720p HD वेबकैम दिया गया है। इसमें एक इनोवेटिव स्टीरियो स्पीकर मिलता हैं जो डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है।
बैटरी: लैपटॉप में 56Wh बैटरी दी गई है। इसमें 100W यूनिवर्सल USB C चार्जर दिया गया है, जिससे 0 से 50% तक मात्र 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर: Xiaomi NoteBook Pro 120 सीरीज में विंडोज 11 होम का इस्तेमाल किया गया है। यह दुनिया के सबसे पसंदीदा प्रोडक्टिविटी सूट – ऑफिस 2021 होम एंड स्टूडेंट के साथ भी आता है।
उपलब्धता: Xiaomi NoteBook Pro 120G और Xiaomi NoteBook Pro 120 को Mi.com, Mi Homes और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकेगा।
कीमत
Xiaomi NoteBook Pro 120G – 74,999 रुपये
Xiaomi NoteBook Pro 120 – 69,999 रुपये