सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

0
137

ई दिल्ली। ICSI CS June Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव कोर्सेज के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार जून 2022 सेशन प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव कोर्सेज परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी छात्र सीएस प्रोफेशनल की परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर अपना परिणाम (ICSI CS Result 2022) देख लें। छात्र ध्यान दें कि एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही परिणाम देखा जा सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक

  1. रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  2. दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करें।
  3. स्टूडेंट्स टैब के हाद परीक्षा टैब पर क्लिक करें।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  5. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  6. अब इसे चेक करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट के लिए इस लिंक पर करें क्लिक –

छात्र ध्यान दें कि उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में 40 फीसदी और ओवरऑल 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इस बात का भी ख्याल रखें कि परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा और पोस्ट के माध्यम से रिजल्ट की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। सीएस जून रिजल्ट में परीक्षा का नाम, क्वालीफाइंग स्टेटस, प्राप्तांक, प्राप्त रैंक और ओवरऑल स्कोर जैसी जानकारी मौजूद होगी। सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव के लिए अगली परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।