नई दिल्ली। लग्जरी और सुपर बाइक निर्माता BMW कंपनी ने अपनी आर 1250 आरटी (2022 BMW R 1250 RT) टूरिंग मोटरसाइकिल के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड के पहले से मौजूद R 1200 RT मॉडल का अपडेटेड वर्जन है, जिसे कुछ साल पहले भारत में बंद कर दिया गया था। वहीं, नए मॉडल के लिए कंपनी ने पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी। वहीं, आर 1250 आरटी के लॉन्चिंग के साथ ही पहले से बुक हुई यूनिट्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।
इंजन पावर: पावरट्रेन के रूप में R 1250 RT को एक दमदार 1,254cc का बॉक्सर-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,750rpm पर 132.2bhp की पावर और 6,250rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।बता दें कि इसमें खास BMW Shiftcam तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लगभग 25 लीटर के फ्यूल टैंक की क्षमता के साथ, टूरिंग बाइक का कर्ब वेट 279 किग्रा है। वहीं, कास्ट एल्यूमीनियम पहियों के साथ आगे की तरफ टेलीलीवर फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
डिजाइन: अपडेट के रूप में आर 1250 आरटी बाइक के डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह पहले की तुलना में अधिक एयरोडाइनमिक हो गई है। साथ ही फेयरिंग में कुछ बदलाव के साथ एक नया फुल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है। डिजाइन के लिए बाइक में आपको लगेज रैक, पैनियर केस, हीटेड ग्रिप्स और सीट और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलते हैं।
फीचर्स: नई अपडेटेड आर 1250 आरटी बाइकमें इलेक्ट्रॉनिक एड्स के रूप में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड शामिल हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक विशाल 10.25-इंच रंगीन टीएफटी डिस्प्ले भी रखा गया है।
कीमत: बीएमडबल्यू की इस मोटरसाइकिल की कीमत 23.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, राइवल्स के रूप में इसका मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950, होंडा अफ्रीका ट्विन, कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 जैसे मॉडल्स से होगा।