नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में कस्टम ड्यूटी चोरी के आरोप में केंद्र सरकार के रडार में हैं। इनमें Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद बताया कि सरकार इस मामले में नजर बनाए रखी है। वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग 2,981 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी हुई है। इसके अलावा इंपोर्टेड गुड्स पर 1,408 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी हुई है।
डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पहले ही Oppo को कुल 4,389 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी करने पर नोटिस भेज रखा था। देश में दूसरे पाएदान पर रहने वाली मोबाइल कंपनी शाओमी इंडिया को सरकार की तरफ से तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने 653 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी की है, इसमें से शाओमी ने अभी तक सिर्फ 46 लाख रुपये ही जमा किए हैं। Vivo इंडिया को भी नोटिस भेजते हुए कंपनी से 2,217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी जमा करने के लिए कहा गया है। लेकिन कंपनी ने अभी तक सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही जमा कराये हैं।
Vivo पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला: वीवो इंडिया पर कस्टम ड्यूटी चोरी के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी पहले से चल रहा है। वित्त मंत्री ने वीवो पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी ने 18 फर्जी कंपनियों के जरिए देश से बाहर बड़ी मात्रा में फंड ट्रांसफर किया है। Vivo ने लगभग 62,000 करोड़ रुपये चीन में स्थित अपनी पैरेंट कंपनी को ट्रांसफर किए हैं।