नई दिल्ली/कोटा। दिवाली और धनतेरस से पहले स्थानीय बाजार में ग्राहकी बनी हुई है। इस कारण सोना स्टैंडर्ड के दाम 80 रुपये बढ़कर 22 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 30,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रही। त्योहारों पर चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा के मद्देनजर सिक्का निर्माताओं की ओर से लगातार मांग मजबूत बनी हुई है। इससे सफेद धातु 235 की छलांग लगाकर 16 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई
। चांदी वायदा भी 65 रुपये की मजबूती के साथ 40,330 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि, सिक्कों के दाम आज स्थिर रहे, लेकिन आने वाले एक सप्ताह में इसमें जबर्दस्त तेजी देखी जा सकती है। सिक्का लिवाली 74 हजार रुपये और बिकवाली 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव बिके।
कोटा सर्राफा
चांदी 40700 रुपए प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30650 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35750 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30800 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35920 रुपए प्रति तोला।