सेंसेक्स 712 अंक उछल कर 57,570 पर बंद और निफ्टी 17,100 के पार

0
281

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25% ऊपर 57,570.25 पर और निफ्टी 228.70 अंक या 1.35% ऊपर 17,158.30 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, डिविस लैब्स और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे।

मेटल इंडेक्स में 4% से ज्यादा बढ़े, जबकि फार्मा, ऑटो, आईटी इंडेक्स में 1-2% की बढ़े। हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% टूटा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.38% चढ़ा।

निफ्टी टॉप 5 गेनर्स

शेयरकरंट प्राइसगेन
SBI लाइफ1,2948.61%
टाटा स्टील107.807.42%
हिडाल्को4166.01%
सन फार्मा943.605.45%
कोल इंडिया2124.51%

निफ्टी टॉप 5 लूजर्स​​​​​​​

शेयरकरंट प्राइसगिरावट
डॉ रेड्डी4,091.03.97%
SBIN527.650.90%
कोटक बैंक1,814.000.79%
डिवी लैब्स3,8270.59%
एक्सिस बैंक724.500.19%