मुंबई के मीत अनिल शाह ने CA फाइनल परीक्षा में 642 अंकों के साथ किया टॉप

0
470

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज ICAI CA फाइनल का रिजल्टघोषित कर दिया है। ICAI CA फाइनल जून रिजल्ट 2022 को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। संस्थान ने टॉपर्स की लिस्ट (ICAI CA Toppers List) भी जारी कर दी है।

मीत अनिल शाह ने सीए फाइनल 2022 परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 800 में से 642 अंक हासिल किए हैं। आईसीएआई सीए मेरिट लिस्ट 2022 भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

उम्मीदवार अपना रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट कर रिजल्ट देख सकते हैं। आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा 14 से 30 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी।उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Final Result 2022 Direct Link

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकीरिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final May 2022 result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब आपका स्कोरकार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें

ये हैं टॉपर्स

  1. मीत अनिल शाह मुंबई 642 नंबर
  2. अक्षत गोयल जयपुर 639 नंबर
  3. सृष्टि सूरत 611 नंबर