सेंसेक्स 285 अंक बढ़कर 53,799 पर और निफ़्टी 16 हजार पार

0
152

मुंबई। वैश्विक ग्लोबल बाजारों में मंदी के बावजूद भारतीय बाजार हरे निशान में खुले हैं। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर खुला है जबकि निफ्टी 16000 का लेवल पार कर गया है। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 285.7 अंक बढ़कर 53,799.85 पर और निफ़्टी 84.35 अंक सुधर कर 16,051 पर कारोबार कर रहा है। जून का महंगाई आंकड़ा आने के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

डाओ जोंस 450 अंक की रेंज के ट्रेड के बीच 200 अंक फिसलकर बंद हुआ तो नैस्डेक में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन बाजार में फार्मा और इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है, जबकि वहीं आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

डेल्टा एयरलाइन के नतीजों ने निराश किया है और इसके बाद स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। आज जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं। इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी बिकवाली हो रही है। SGX Nifty 37 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

वहीं, वायदा कारोबार के आखिरी दिन गुरुवार को रुपया शुरुआती ट्रेड में कमजोर होता नजर आया है। इससे पहले चार सेशंस में रुपया मामूली ही सही पर हरे निशान में ट्रेड करता दिखा था। माना जा रहा है कि रुपये में यह गिरावट अमेरिका में महंगाई के आकड़े आने के बाद दिखी है।