सेंसेक्स 263 अंक बढ़कर 54,442 और निफ़्टी 16,201 के स्तर पर

0
255

मुंम्बई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे शेयर बाजार का सेंसेक्स 263.68 अंक बढ़कर 54,442.14 पर और निफ़्टी 68.70 अंक की तेजी के साथ 16,201.60 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 259.32 (0.48%) अंक की मजबूती के साथ 54,437.78 और निफ्टी 68.40 (0.42%) अंक चढ़कर 16,201.30 के स्तर पर था।अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती बनी हुई है।

डाओ जोंस भी 350 रुपए मजबूत हुआ है। वहीं, नैस्डेक में 2.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बाजार में तेजी का एक कारण आईटी शेयरों में मजबूती भी है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 3 फीसदी के पास पहुंच गई है। सभी सेक्टरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने में आई है।

वहीं यूरोप के बाजार भी 2 प्रतिशत तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी लगभग 150 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। SGX Nifty भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बाजार में अब तक के कारोबार में M&M और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है।