नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोने का भाव 760 रुपये गिरकर 51,304 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इससे पिछले कारोबारी दिन सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 52064 रुपये था।
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें भी टूटी हैं। चांदी की कीमत भी 1,276 रुपये टूटकर 56,930 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी तेजी देखी गई है। वहां सोना 1770 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 19.94 डॉलर प्रति औंस की दर से कारोबार कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार COMEX ट्रेडिंग में सोने की कीमतों में 0.35 प्रतिशत की उछाल देखी गई है।