सेंसेक्स 562 अंक उछल कर 52,384 और निफ़्टी 15,589 पर पहुंचा

0
146

मुंबई। बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज व एनएसई के सूचकांक शुक्रवार हरे निशान पर खुले। आईटी और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के दमदार प्रदर्शन से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा। फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 562.01 अंक यानी 1.08% फीसदी उछलकर 52,384.54 पर और निफ़्टी 175.85 (1.14%) बढ़कर 15,589.15 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,973 पर और एनएसई का निफ्टी 39 अंकों की बढ़त बनाकर 15,452 पर खुला। इसके बाद चंद मिनटों में यह 300 अंक तक चढ़ गया। घरेलू खरीददारी से करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी के साथ 52,147 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 15,513 पर पहुंच गया।एयरटेल के नेतृत्व में कई कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया।

सोमवार और मंगलवार को कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 709 अंक लुढ़कर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225.50 अंक गिरा था। निफ्टी 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था तो सेंसेक्स 709.54 अंक गिरकर 51,822.53 अंक पर बंद हुआ था।