नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सामान्य स्तर पर खुले। 30 शेयरो का बीएसई सेंसेक्स 12.67 पॉइंट लुढ़ककर 31,801.55 पर खुला तो 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी भी 7.90 पॉइंट गिरकर 9,971.80 अंक पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ने ही मजबूती हासिल की और निफ्टी 10,000 के पार ट्रेड करने लगा।
बीएसई पर हर तीन में दो शेयर मजबूत हो रहे थे। स्पार्क टीबीजेड, टाइटन कंपनी, शोभा, शक्ति पंप्स, स्पेशलिटी रेस्ट्रॉन्ट्स और जयप्रकाश असोसिएट्स के शेयर 2 से 6 प्रतिशत तक चढ़े जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, ओबीसी और वीए टेक के शेयरों में 2 से 4 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई। 9:41 बजे सेंसेक्स 85.60 अंक चढ़कर 31,899 जबकि निफ्टी 24.65 अंक मजबूत होकर 10,004 अंक पर ट्रेड कर रहा था।