नई दिल्ली। Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन भारत में 21 जून को लॉन्च होगा। लॉन्च की तारीख के साथ, भारत में स्मार्टफोन की कीमत भी बताई गई है। ओप्पो का ये 4 जी हैंडसेट ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से देश में लॉन्च होने जा रहा है।
कहा जाता है कि यह ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से सेल किया जाएगा। इस हैंडसेट को थाईलैंड में 6.56-इंच के LCD डिस्प्ले के साथ HD+ रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया था। यह MediaTek Helio G35 SoC द्वारा संचालित है और साथ में 3GB RAM है।
संभावित कीमत: टिप्सटर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने Oppo A57 (2022) की संभावित कीमत और लॉन्च की तारीख साझा की है। स्मार्टफोन को भारत में 13,500 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च करने के लिए कहा गया है। Oppo A57 (2022) को मई में थाईलैंड में THB 5,499 (लगभग 12,200 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो भारत में स्मार्टफोन की संभावित कीमत से कम है। Oppo A57 (2022) को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशंस: ओप्पो ने अभी तक भारत के लिए स्मार्टफोन के फीचर्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन थाईलैंड जैस ही होगा। थाईलैंड में Oppo A57 (2022) को डुअल-सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 Soc द्वारा संचालित है और 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन (720×1,612 पिक्सल) के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है।
कैमरा : Oppo A57 (2022) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इसमें फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 3GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।