स्कोडा कुशाक SUV का सस्ता वैरिएंट लॉन्च, कंपनी ने सनरूफ हटाकर घटाई कीमत

0
406

नई दिल्ली। स्कोडा कार निर्माता कंपनी ने अपनी ऑल न्यू SUV कुशाक का नया वैरिएंट Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT लॉन्च किया है। इस वैरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगी। इस वजह से इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट की कीमत कम हो गई है।

इस वैरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है। एम्बिशन 1.0 लीटर MT की कीमत 12.99 लाख रुपए है, जबकि स्टाइल MT (सनरूफ के साथ) की कीमत 15.23 लाख रुपए है। यानी बिना सनरूफ वाला स्टाइल वैरिएंट 20,000 रुपए सस्ता है।

इंजन: नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115Ps/178Nm) दिया गया है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कोडा ने अन्य वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150Ps/250Nm) भी दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स: सनरूफ के अलावा भी इसमें कुछ अन्य फीचर्स की कटौती हुई है। इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और 16 इंच स्पेयर व्हील (स्टाइल नॉन-सनरूफ में 15 इंच व्हील) नहीं मिलेंगे।। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलना जारी है जबकि नया 8-इंच टचस्क्रीन बाद में शामिल किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया से नॉन-सनरूफ वैरिएंट स्टाइल MT (सनरूफ के साथ) से 40,000 रुपए सस्ता है।

ऑप्शन: स्कोडा कुशाक की कीमत 11.29 लाख से शुरू होकर 19.49 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कॉम्पैक्ट SUV कार का कम्पेरिजन MG एस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से है। बता दें कि स्कोडा कुशाक को कुल 13 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के तीन अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 वैरिएंट शामिल हैं।