Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन 120Hz डिस्प्ले के साथ 7 जून को होगा भारत में लॉन्च

0
150

नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी अब जल्द ही कंपनी Moto G82 5G नाम से नया स्मार्टफोन लाने वाली है। डिवाइस को यूरोपियन बाजार में पहले ही लाया जा चुका है और अब इसे 7 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। यहां इस फोन का एक पेज भी लाइव हो चुका है। यूरोप में लॉन्च होने के चलते हमें इसके स्पेसिफिकेशंस का पहले से अंदाजा है।

स्पेसिफिकेशंस: यह स्मार्टफोन 6.6 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फुलएचडी+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन होगा।

कैमरा और बैटरी: स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8MP सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2MP सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें पंच होल डिस्प्ले, 3.5mm हेडफोन जैक और IP52 रेटिंग दी जाएगी।

संभावित कीमत: फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला G82 5G को 7 लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। यूरोपियन बाजार में इसे 329.99 यूरो (करीब 27,500 रुपये) रखी गई थी।