नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में कमजोर रुख और स्थानीय स्तर पर मांग नरम रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन रिफाइंड तेल तिलहन, सीपीओ, पामोलीन खाद्य तेल कीमतों में गिरावट आई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.8 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकागो एक्सचेंज 0.2 प्रतिशत कमजोर चल रहा था। विदेशी बाजारों की इस गिरावट की वजह के अलावा स्थानीय मांग कमजोर रहने से खाद्य तेल तिलहन कीमतों में नरमी आई।
उसने दावा किया कि खाद्यतेल तिलहनों के थोक भाव में नरमी आई है लेकिन खुदरा में कंपनियां इस गिरावट के अनुरूप में तेल कीमतों का दाम कम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को खुदरा कंपनियों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की नियमित जांच जरूरी है। सरकार की छापेमारी से बाजार में अनावश्यक घबराहट पैदा होगी। सरकार को विशेष रूप से सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी के एमआरपी की नियमित जांच करनी चाहिये और सुनिश्चित करना चाहिये कि थोक दाम में आई कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिले।
सूत्रों ने कहा कि देशी तेल तो वैसे भी सस्ते हैं और इसलिए कोई उनका भंडारण नहीं करेगा। सारी गड़बड़ी एमआरपी में की जा रही है। लीटर में 910 ग्राम ही तेल होता है और थोक बिक्री मूल्य के अनुरूप कीमत को व्यवस्थित किया जाना चाहिये। सूत्रों ने कहा कि थोक बिक्री मूल्य के हिसाब से खुदरा में सरसों तेल अधिकतम 158-165 रुपये लीटर तथा सोयाबीन तेल अधिकतम 170-172 रुपये लीटर मिलना चाहिये। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,415-7,465 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,610 – 6,745 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,600 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,620 – 2,810 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,350-2,430 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,390-2,500 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,550 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 14,950 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 6,850-6,950 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,550- 6,650 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।