मुंबई। वैश्विक बाज़ारों के सकारात्मक रुख से सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीते दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 144 अंक या 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले थे। बीएसई के सेंसेक्स ने 315 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त लेते हुए 54,065 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। वहीं एनएसई का निफ्टी 91 अंक या 0.57 फीसदी तेजी लेते हुए 16,117 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1160 शेयरों में तेजी, जबकि 499 शेयरों में गिरावट आई थी।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक निफ्टी में टॉप पर रहे, जबकि गिरावट वालों में आईटीसी, यूपीएल, डिविस लैब्स, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रहे। सेक्टरों में मेटल, आईटी, पावर, रियल्टी, बैंक और ऑयल एंड गैस में 1-3 फीसदी की तेजी आई। BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.4% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.78% चढ़ा। निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, विप्रो, ICICI बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि गिरावट वाले शेयर में अपोलो हॉस्पिटल्स, ITC, श्री सीमेंट्स, BPCL और डिव लैब्स थे।