कोटा में महेश नवमी महोत्सव का आयोजन 5 जून से, शोभायात्रा 8 जून की शाम को

0
367
महेश नवमी महोत्सव की जानकारी देते राजेश कृष्ण बिरला। फोटो सुधींद्र गौड़

कोटा। माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वावधान में चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आयोजन 5 जून से किया जायेगा। जिसमें हाड़ोती के समस्त माहेश्वरी बंधु हर्षोल्सास के साथ अपने आराध्यदेव का महोत्सव मनाएंगे।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उप सभापति राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि 5 से 8 जून तक महेश नवमी उत्सव मनाया जायेगा। माहेश्वरी समाज के मंत्री बिठ्ठलदस मूंदड़ा ने बताया कि 5 जून को खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं मेडिकल कैम्प बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम कोटा में आयोजित किये जायेंगे। 6 जून को सुबह 7 बजे मेडिकल कैंप एवं इनडोर और आउटडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 7 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया जायेगा।

महाभिषेक एवं शोभायात्रा 8 जून को
मुख्य समन्वयक महेशचंद अजमेरा ने बताया कि 8 जून को सुबह 7 बजे 51 पंडितों एवं 151 यजमानों द्वारा भगवान महेश का महाभिषेक किया जायेगा। इसके बाद शाम को 5 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। अजमेरा ने बताया कि शोभायात्रा माहेश्वरी भवन दादाबाड़ी से प्रारम्भ होकर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम जाएगी, जहां सम्मान समारोह एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।