नाैतपा से पहले तपा राजस्थान, कोटा समेत 18 शहरों में तापमान 45 के पार

0
161

जयपुर। जयपुर, गंगानगर, कोटा, जोधपुर समेत कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर, पिलानी में पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। मौसम विभाग की माने तो 20 मई गर्मी का ये रूप बरकरार रहेगा और 21 मई से उत्तरी राजस्थान में मौसम में बदलाव के बाद राहत मिलने लगेगी।

नाैतपा से पहले इस प्रचंड गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। आज राज्य के किसी भी शहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रहा। बाड़मेर, धौलपुर में दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इन शहरों में दिन में तेज हीट वेव भी चली। वहीं राज्य के अन्य कई शहरों में आज दिन में तेज गर्मी के साथ हल्की उमस भी रही। जयपुर में भी आज दिन में तेज गर्मी के साथ गर्म हवाएं चली। जयपुर में आज सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा और तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

16 शहरों में सामान्य से ऊपर रहा तापमान
राजस्थान में आज तेज गर्मी के कारण 16 शहरों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा। पिलानी, बाड़मेर में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया। इसी तरह जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इधर करौली, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, जोधपुर, जयपुर समेत कई शहरों में हीट वेव चली।

प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर4428.7
भीलवाड़ा43.926.4
जयपुर45.530.8
पिलानी46.527.9
सीकर4425.5
कोटा45.531.5
उदयपुर42.627.7
बाड़मेर47.131
जैसलमेर4629.2
जोधपुर45.130.4
बीकानेर46.528.7
चूरू46.628
श्रीगंगानगर46.227.7
धौलपुर47.128.1
नागौर46.127.9
बूंदी45.927
बारां45.925.3
डूंगरपुर45.228.8
हनुमानगढ़46.824.9
जालौर45.230.8
सिरोही43.931.6
अलवर44.629.2
करौली46.527.2
चित्तौड़गढ़4528.6