एपीएचओ फाइनल में चयनित 8 में से 5 स्टूडेंट्स एलन से

0
562

कोटा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) द्वारा एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड (Asian Physics Olympiad) का फाइनल 21 से 31 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। इस ओलम्पियाड के फाइनल के लिए चयनित भारतीय टीम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।

एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि भारतीय टीम में फाइनल के लिए चयनित 8 स्टूडेंट्स का चयन किया गया, जिसमें से 5 एलन से हैं, ये सभी कक्षा 12 के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स हैं। इनमें दिव्यांशु मालू, हर्ष जाखड़, अरूदीप कुमार, माहित राजेश गढ़ीवाला और अभिजीत आनन्द शामिल हैं।

कोविड महामारी के चलते इस वर्ष भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जा रही है। इसके तहत भारतीय टीम में शामिल सभी स्टूडेंट्स झुनझुनवाला कॉलेज घाटकोपर मुम्बई से शामिल होंगे। ओलम्पियाड का फाइनल आईपीएटी-आईपीएचओ सेल देहरादून द्वारा आयोजित जाएगा।