Tata Harrier के 3 नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
166

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स कंपनी ने मंगलवार को अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी टाटा हैरियर के 3 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये तीनों वेरिएंट Harrier XZS, Harrier XZS Dual Tone और Harrier XZS Dark Edition हैं। हैरियर के इन दिनों वेरिएंट्स में पैनारोनिक सनरूफ, ऑटो डीमिंग आईआरवीएम कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो कि टॉप एंड वेरिएंट्स में हैं।

कीमत 20 लाख रुपये से शुरू: टाटा हैरियर के नए वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Tata Harrier XZS की कीमत 20 लाख रुपये, Tata Harrier XZS Dual Tone की कीमत 20.20 लाख रुपये और Tata Harrier XZS Dark Edition की कीमत 21.50 लाख रुपये है। ये तीनों वेरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में हैं। वहीं, हैरियर के इन 3 नए वेरिएंट्स में 17 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनारोमिक सनरूफ, अडजस्टेबल लुम्बर सपोर्ट और ऑटो डीमिंग आईआरवीएम जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी। हालांकि, टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस वाले वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैस फीचर्स इनमें नहीं होंगे।

26 वेरिएंट्स: टाटा हैरियर को XE, XM, XT, XT+, XZ, XZS और XZ+ जैसे ट्रिम लेवल के 26 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 14.65 लाख रुपये से लेकर 21.95 लाख रुपये तक है। टाटा हैरियर देखने में काफी मस्कुलर है और इसमें 2 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा की इस मिडसाइज एसयूवी को स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 9 स्पीकर वाले जेबीएल साउंड सिस्टम, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक एसी और वाइपर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां हैं।