एचडीएफसी बैंक ने एक हजार से ज्यादा शाखाओं का किया विस्तार

0
321

कोटा। प्रोजेक्ट फ्यूचर रेडी के तहत एचडीएफसी बैंक पिछले दो सालों में अपने नेटवर्क में एक हजार से ज्यादा नई शाखाएं शामिल कर चुका है। महामारी के दौरान बैंक ने हर रोज दो नई शाखाएं खोलीं और वित्तवर्ष 2022 में 734 नई शाखाएं खोली।

भारत में एक साथ सबसे ज्यादा शाखाएं खोलने का एचडीएफसी बैंक ने 31 मार्च को एक नया रिकॉर्ड बनाया, जब एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल रूप से एक साथ 250 शाखाएं लॉन्च कीं। इस रिकॉर्ड को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आधिकारिक मान्यता मिली है।

देश में शाखाओं के विशाल रिटेल नेटवर्क से बैंक को अपनी मौजूदगी और व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैंक शाखाएं नए ग्राहक बनाने में महत्वपूर्ण बिंदुओं के रूप में काम करती हैं और रिटेल ब्रांच बैंकिंग पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से विकसित हुई है।

प्रोजेक्ट फ्यूचर-रेडी के तहत बैंक के परिवर्तन का यह सफर मूलभूत सिद्धांत ग्राहक पर केंद्रण के साथ जारी रहेगा । एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग अरविंद वोहरा ने कहा, हमारी शाखाएं हमारे ग्राहकों, समाज, एवं अन्य अंशधारकों के सामने हमारे बैंक का प्रतिनिधित्व करती हैं और रिटेल एवं बिज़नेस कस्टमर रिलेशनशिप संभालती हैं।