अपडेटेड Kawasaki Ninja 300 बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
401

नई दिल्ली। कावासाकी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती बाइक निंजा 300 या बेबी निंजा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। पुरानी कावासाकी निंजा 300 के मुकाबले नई निंजा 300 में अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे कि भारत में यह स्पोर्ट्स बाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310, केटीएम आरसी390 और बीएमडब्ल्यू जीएस310 समेत अन्य पॉपुलर बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकेगी।

कीमत और कलर ऑप्शन: 2022 Kawasaki Ninja 300 को भारत में 3.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है और यह पुराने मॉडल के मुकाबले 13 हजार रुपये महंगी है। पुरानी कावासाकी निंजा 300 की कीमत 3.24 लाख रुपये थी। अपग्रेडेड कावासाकी निंजा 300 को लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी जैसे 3 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। नई बेबी निंजा में फ्यूल टैंक और फेयरिंग पर बेहतर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कि यह देखने में काफी जबरदस्त लगती है। बाद बाकी डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं।

पावर और फीचर्स: 2022 कावासाकी निंजा 300 में किसी तरह के मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और इसमें पहले की तरह ही 296 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स पर बेस्ड है। यह बाइक 38.4 bhp तक की पावर और 26.1 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। नई कावासाकी निंजा 300 में 6 स्पीड गिरबॉक्स देखने को मिलते हैं। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन पैड हैलोजन हेडलैंप्स, असिस्ट और स्विपर क्लच, डुअल चैनल एबीएस और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई खास खूबियां देखने को मिलती हैं। भारत में 300 सीसी से ज्यादा की बाइक सेगमेंट में टीवीएस, केटीएम, बजाज और रॉयल एनफील्ड समेत बाकी कंपनियों के लिए नई कावासाकी निंजा एक चुनौती की तरह है।