कोटा। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड ने राजस्थान के 17 शहरों में 17 शाखाओं में अपने गोल्ड लोन को लॉन्च करने की घोषणा की। इनमें अजमेर, अलवर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा, बीकानेर आदि शामिल हैं। कंपनी ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नई दिल्ली, पंजाब और उत्तरांचल सहित छह राज्यों में 53 शाखाओं में यह प्रोडक्ट लॉन्च किया है। गोल्ड लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी के पास दक्षिण भारत में एक मजबूत गोल्ड लोन फ्रैंचाइज़ी है और इसका उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र में भी इसी सफलता को दोहराना है।
गोल्ड लोन की लॉन्चिंग पर श्रीराम सिटी के एमडी और सीईओ वाई. एस. चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘भारत में फिजिकल ऐसेट्स के प्रति लोगों के मन में अपार आत्मीयता नजर आती है, और इनमें से सोना सबसे अलग ही चमकता है। हमने श्रीराम के क्रेडिट-टेस्टेड ग्राहकों को उधार देने के अपने दृष्टिकोण की शुरुआत की और मजबूत मांग, अच्छी क्रेडिट गुणवत्ता और पुनर्भुगतान पर कोई दबाव नहीं देखा है। दिसंबर-21 तक हमारी गोल्ड लोन बुक 4,110 करोड़ रुपए की है। हम पांच साल में गोल्ड बुक को बढ़ाकर 15,000-20,000 करोड़ रुपए तक करने का लक्ष्य रखेंगे।