BMW F 900 XR मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, 3.6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

0
189

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने आज भारत में BMW F 900 XR मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी और इसे बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इस नई बाइक की डिलीवरी जून 2022 में शुरू होगी।

कीमत: BMW F 900 XR PRO की कीमत 12,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई BMW F 900 XR में वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इन-लाइन 2-सिलेंडर 895 सीसी बीएस 6 इंजन है। यह मोटरसाइकिल मात्र 3.6 सेकेंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा की है।

फीचर्स: इसमें 6.5-इंच फुल-कलर TFT स्क्रीन के साथ मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें बिना ऐप इंस्टॉल किए मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। राइडर ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ टेलीफोन कॉल और म्यूजिक प्लेबैक कर सकता है। इसके अलावा, बाइक बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी ऐप के साथ रूट इंपोर्ट और डिस्प्ले पर मल्टीपल वेपॉइंट गाइडेंस से लैस है।

आप इसे खरीदने के लिए बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से फ्लेक्सिबल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस का लाभ उठा सकते है। ग्राहक डिलीवरी से पहले प्री-अप्रूव्ड लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू मोटरराड बाइक के साथ ‘तीन साल, अनलीमिटेड किलोमीटर वारंटी दी जा रही है, जिसमें वारंटी को चौथे और पांचवें साल तक बढ़ाने का ऑप्शन होता है। इसके अलावा कंपनी का रोड-साइड असिस्टेंस, 24×7 365 दिनों का पैकेज ब्रेकडाउन और टोइंग सेवाएं सुनिश्चित करता है।