नई दिल्ली। Yamaha YZF-R15M Anniversary Edition: इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपनी प्रमुख 155सीसी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल वाईजेडएफ-आर15एम (YZF-R15M) का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस धांसू बाइक की कीमत 1.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके साथ ही कंपनी ने 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली कीमत के साथ अपने लोकप्रिय MT-15 बाइक मॉडल का एक नया वैरिएंट लॉन्च करने की भी घोषणा की है।
इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि YZF-R15M 60वीं वर्षगांठ संस्करण वर्ल्ड जीपी YZR-M1 से प्रेरित है और 1961 से मोटरसाइकिल रोड रेसिंग की प्रमुख सीरीज के साथ यामाहा के जुड़ाव को शो करता है।
YZF-R15M 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 10,000 rpm पर अधिकतम 18.4 ps की शक्ति पैदा करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि डब्ल्यूजीपी की 60वीं वर्षगांठ में वाईजेडएफ-आर15एम (YZF-R15M) हमारी रेसिंग विरासत की याद दिलाने से कहीं ज्यादा है।
आईवाईएम ने आगे कहा कि बाइक की नई ‘एमटी-15 वर्जन 2.0’ बाइक मोटोजीपी एल्युमिनियम स्विंगआर्म जैसी नए फीचर्स के साथ आती है, जो कि कॉर्नर में और हार्ड ब्रेकिंग के तहत बेहतर स्थिरता प्रदान करती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ ‘वाई-कनेक्ट’ ऐप के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसकी अधिकतम शक्ति 18.4PS है।
चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि हमें विश्वास है कि फीचर्स और टेक्नोलॉजी के नए सेट के साथ एमटी -15 वैरिएंट 2.0 सबसे ज्यादा युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो एक प्रीमियम स्ट्रीट-न्यूड मोटरसाइकिल की तलाश में हैं।