Wroley के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, मिलेगी 90KM तक की रेंज

0
360

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Wroley ने रविवार को एक साथ तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Wroley Mars, Platina और Posh लॉन्च किए हैं। किफायती रेंज में आने वाले इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आपको शानदार रेंज और ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्कूटर की कीमत 66,000 रुपये से शुरू होती है और इनमें आपको 90 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर की जाएगी।

फीचर्स :इन तीनों ही स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्प्ले, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात है कि यह तीनों ही लो-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिनके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Wroley Mars की कीमत: यह इन तीनों में सबसे सस्ता स्कूटर है और इसकी कीमत 66,000 रुपये एक्स-शोरूम है। स्कूटर कुल 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 40v 30amp की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर फुल चार्ज में 75 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।

Wroley Platina की कीमत: दूसरे मॉडल की कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम है। स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 60v 30amp की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर फुल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।

Wroley Posh की कीमत: यह कंपनी का प्रीमियम स्कूटर है जिसकी कीमत 78,100 रुपये एक्स-शोरूम है। स्कूटर का लुक काफी हद तक वेस्पा की याद दिलाता है। स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 60v 30amp की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर फुल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।