Samsung Galaxy S22 Ultra ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च, जानें ऑफर्स

0
234

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) को नए ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी S22 सीरीज के तहत 17 फरवरी को लॉन्च किया था। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के अलावा सैमसंग गैलेक्सी S22 और सैमसंग गैलेक्सी S22+ भी शामिल हैं।

ऑफर्स: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा खरीदने वाले कस्टमर्स को 26999 रुपए की कीमत वाली Galaxy Watch 4 केवल 2999 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा जो कस्टमर्स सैमसंग फाइनेंस+ या HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से गैलेक्सी S22 सीरीज को खरीदते हैं, उन्हें 5000 रुपये का कैशबैक मिल सकता हैं। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के ग्रीन वेरिएंट की बिक्री 08 अप्रैल, 2022 से सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और Amazon.com पर शुरू हो गई है।

फोन की कीमत: गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये और 12GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 118,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में सुपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra को 4nm बेस्ड Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करेगा। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दी गई है। जिसे 15W वायरलेस, 45W वायर्ड और वायरलेस पावर शेयर सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M33 5G भारत में पहली बार सेल पर जा रहा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। गैलेक्सी M33 5G की बिक्री आज दोपहर 12 बजे Amazon.in, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू हो गयी है।