श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा 121 रुपये लीटर के पार

0
167

नई दिल्ली/ कोटा। कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को 12वीं बार बढ़ोतरी की है । इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 121.1 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है ।

देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 103.81 रुपये हो गई है। वहीं डीजल का दाम भी 94.67 रुपये से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से अभी तक पेट्रोल 8.40 रुपये लीटर महंगा हुआ है। श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है। झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना औरर आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 105.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर121.17103.71
मुंबई118.83103.07
भोपाल116.499.51
जयपुर116.2799.29
पटना114.5799.47
कोलकाता113.4598.22
चेन्नई109.3499.42
बेंगलुरु109.4193.23