नई दिल्ली। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर क्यों Facebook Account लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं तो इसके पीछे का कारण ये हो सकता है कि आपने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट सेटिंग को ऑन नहीं किया है। मार्च के शुरुआत में फेसबुक ने यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू किया था जिसका टाइटल था कि आपके अकाउंट को एडवांस्ड सिक्योरिटी Facebook Protect की जरूरत है।
फेसबुक ने यूजर्स से फेसबुक प्रोटेक्ट को एक तय डेट तक एक्टिवेट करने के लिए कहा था नहीं तो यूजर्स के अकाउंट्स लॉक आउट हो जाएंगे। 17 मार्च तक इस काम को किया जाना था और अब जिन यूजर्स ने फेसबुक प्रोटेक्ट को ऑन नहीं किया तो अब वह अपने अकाउंट्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे, अगर आपका भी अकाउंट अभी एक्सेस कर पा रहे हैं और अपने भी अब तक Facebook Protect को एक्टिवेट नहीं किया तो आइए आपको बताते हैं इस सेटिंग को एक्टिवेट करने का तरीका।
Facebook Protect On: ऐसे करें एक्टिवेट
- सबसे पहले फेसबुक में आपको डाउन एरो पर क्लिक करना है और फिर यहां पर आपको सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सेटिंग्स एंड लॉग-इन वाले ऑप्सन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको Facebook Protect वाला ऑप्शन मिलेगा, नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- वेलकम स्क्रीन पर नेक्स्ट दबाएं और फेसबुक प्रोटेक्ट बेनिफिट्स स्क्रीन पर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद फेसबुक आपका अकाउंट स्कैन कर अगर कोई कमी होगी तो सुझाव देगा कि कैसे आप इसे फिक्स कर सकते हैं।
- फिक्स करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश को फॉलो कर फेसबुक प्रोटेक्ट ऑप्शन को ऑन करें।