मुंबई। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सात दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। फिल्म की शुरुआत भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म के साथ देश की जनता जुड़ गई और फिर फिल्म धीरे धीरे तेजी से कमाई करने लगी। कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना को बयान करती ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आम दर्शक के अलावा भी कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
7 दिन में 106.80 करोड़
फिल्म के कलेक्शन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कश्मीर फाइल्स ने 7 दिन में ही कुल 106.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी तगड़ी कमाई करेगी। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। विवेक के पोस्ट पर कई फैन्स ने लिखा है कि ये फिल्म सिर्फ 100 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। याद दिला दें कि 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने अगले दो दिन 15- 15 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया।
डे वाइज कलेक्शन
- पहला दिन [पहला शुक्रवार] – 3.55 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन [पहला शनिवार] – 8.5 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन [पहला रविवार] – 15.1 करोड़ रुपये
- चौथा दिन [पहला सोमवार] – 15.05 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन [पहला मंगलवार] -17.80 करोड़ रुपये
- छठवां दिन [पहला बुधवार] – 19.30 करोड़ रुपये
- सातवां दिन [पहला गुरुवार] – 19.05 करोड़ रुपये
- पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन – 98.35 करोड़ रुपये
- आठवां दिन [दूसरा शुक्रवार] – 22.00 करोड़ रुपये
- कुल – 120.35 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स ने अब तक कमाए 118 करोड़
होली के दिन अक्षय कुमार की बच्चन पांडे रिलीज हुई है। बावजूद इसके द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। अनुपम खेर के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म ने अपने आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) को 22.00 करोड़ का बिजनेस किया है, इसके लिए फिल्म कि कुल कमाई 120.35 करोड़ हो गई है।
।