सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक संघ की 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

0
243

कोटा। सर्राफा व स्वर्णकार व्यापारियों, बंगाली, बंदूकिया लुहार, कारीगर और मराठों के बीच सातवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को सुबह 8 बजे जेके पेवेलियन स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों ने आठ टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनको शुभकामनाएं देते हुए हौंसला अफजाई की और टॉस कराया। फिर टीमों के बीच लीग मैच शुरू हुए।

प्रतियोगिता के संयोजक आत्मदीप आर्य ने बताया कि पहला मैच जगदंबा वॉरियर्स और स्वर्ण रजत व्यापारी इलेवन के बीच शुरू हुआ। जिसमें जगदंबा वॉरियर्स विजेता रही। दूसरे मैच में गोल्ड इलेवन ने फौजी क्लब को हराया। तीसरा बंगाली वॉरियर्स और डायमंड वॉरियर्स के बीच हुआ जिसमें बंगाली वॉरियर्स विजेता रही। चौथा जिंदरान बॉयज़ और कृष्णा वॉरियर्स के बीच हुआ जिसमें जिंदरान बॉयज़ विजेता रही।

इस अवसर पर थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव निर्मल जैन, जीएमए के सचिव रमेश आहूजा, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जैन, उपाध्यक्ष पंकज सोनी, स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के उपाध्यक्ष शैलेष सोनी आदि कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। रविवार को विजेता रही टीमों के बीच 16 मार्च को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। जिसमें विजेता टीम को नकद राशि के साथ ही ट्राफी व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।