Samsung का नया स्मार्टफोन 108MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
401

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसी बीच आई एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में गैलेक्सी A53 से अलग होगा। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन की जानकारी ThePixel.vn ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में दी है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन के रियर डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी M62 के जैसा हो सकता है। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी मिलने की संभावना है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल हो सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

दूसरी तरफ बात अगर गैलेक्सी A53 की करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें Exynos 1280 चिपसेट मिलने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हो सकती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।