अग्रोहा धाम को रेल मार्ग से जोड़ने के डॉ. गुप्ता के प्रयासों को मिली कामयाबी

    0
    527

    हिसार से सिरसा रेलवे लाइन को सैद्धांतिक मंजूरी

    हिसार। हिसार से सिरसा रेलवे लाइन को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 93 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन के लिए रेलवे मंत्रालय ने बजट हेड शुरू कर दिया है। वर्ष 2022-23 के रेल बजट में 1000 रुपये टोकन मनी के साथ इसे शुरू किया गया है। इस रेल लाइन के लिए जल्द ही सर्वे का काम शुरू होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

    अग्रवाल समाज के सबसे बड़े धाम अग्रोहा को रेललाइन से जोड़ने की मांग तीन दशक पुरानी है। हिसार और फतेहाबाद जिले के बीच स्थित अग्रोहा धाम में हर साल देश भर हजारों श्रद्धालु आते हैं। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन की सुविधा सबसे बेहतर रहती है। जिस कारण अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की जा रही है।

    अग्रोहा धाम को सीधे रेलमार्ग से जुड़वाने के लिए कृत संकल्पित अग्रवाल समाज कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकमणि गुप्ता एवं साथियों के अनवरत प्रयासों के परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में इस रेलवे लाइन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है।

    बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नव स्वीकृत रेलवे लाइन का काम उत्तर रेलवे की पिंक बुक में आया है। इस मंजूरी के बाद रेलवे में उस काम के लिए बजट हेड शुरू किया जाता है। इस लाइन के लिए बजट हेड ओपन किया गया है। इसमें एक टोकन मनी डाला गया है। जल्द ही रेलवे की ओर से इस लाइन के लिए सर्वे का काम शुरू हो सकता है। सर्वे के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर करीब 1000 से 1200 करोड़ रुपये खर्च आने का प्राथमिक आकलन है।

    तीन से चार साल करना होगा इंतजार
    रेलवे की ओर से मंजूरी के बाद भी पटरी बिछाने के काम में कम से कम तीन से चार साल का समय लगेगा। पहले चरण में सर्वे पूरा होगा। इसके बाद डीपीआर तैयार होगी। तीसरे चरण में रेलवे की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चौथे चरण में मौके पर रेल की लाइन डाली जाएंगी। इसमें तीन से चार साल का समय लगना तय है।

    अग्रोहा व फतेहाबाद में होगी पहली रेलवे लाइन
    यह रेलवे लाइन फतेहाबाद व अग्रोहा के लिए पहली रेललाइन होगी। इससे पहले हिसार से सिरसा जाने वाली रेलवे लाइन आदमपुर व भट्टू के रास्ते सिरसा जाती है। फतेहाबाद जाने वाले यात्रियों को रोडवेज व प्राइवेट बस में ही फतेहाबाद जाना पड़ता है।