जयपुर में पांच हजार की रिश्वत लेते महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

0
164

जयपुर। मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण करने की आड़ में वसूली करने वाली करने वाली ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी को जयपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। महिला ड्रग इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने के बाद होने के बाद जहां मेडिकल के क्षेत्र में चल रही धांधली का खुलासा हुआ है। वहीं सिंधु कुमारी की ओर से जो बातें एसीबी को कही गई है, वो भी हैरान कर देने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार सिंधू कुमारी के पास जयपुर के 500 मेडिकल स्टोर के निरीक्षण की ज़िम्मेदारी थी। साथ ही वो हर एक स्टोर से हर महीने पांच-पांच हज़ार रुपये की वसूली करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार जब एसीबी ने सिंधु कुमारी को पकड़ा, तो वह बोली- साहब रुपए , तो ऊपर तक देने होते हैं। नहीं तो तबादला बीकानेर जैसे जिले में कर दिया जाता है। पूछताछ में महिला अधिकारी ने रिश्वत राशि ड्रग कंट्रोलर तक को देने की पहुंचाने की बात कबूली है। बिहार मूल की रहने वाली सिंधु का यह भी कहना है कि रुपए नहीं देने की एवज में अफसरों ने तबादले तक की धमकी दी थी।

बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी जब रिश्वत ले रही थी, तब मेडिकल विभाग में मीटिंग चल रही थी। उन्हें बुलाया जा रहा था, मगर वह रिश्वत लेने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच गईं। यह भी जानकारी मिली है कि सिंधू कुमारी के पास जयपुर के सबसे बड़े मेडिकल कारोबार बाज़ार ‘सेठी कॉलोनी’ का जिम्मा भी था। विभाग में अच्छी पैठ थी, लिहाजा

इंस्पेक्टर होने के बावजूद गाड़ी और ड्राइवर जैसी सुविधाएं भी दी गई थीं। पिछली बार कोरोना में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट पैदा हुआ था तब भी उसकी पूरी जिम्मेदारी ड्रग विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी को ही दी थी।

ऐसे कसा गया शिकंजा
मानसरोवर निवासी परिवादी ने पिछले दिनों एसीबी में शिकायत दी थी कि ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी वसूली के लिए दबाव बना रही है। रुपए नहीं देने पर भारी जुर्माना लगाने और मेडिकल दुकान को सीज करने की धमकियां दे रही है। शिकायत के मुताबिक सिंधू कुमारी ने 10 हजार रुपए मांगे थे। 5 हजार रुपए लेने के दौरान एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार 4 फरवरी को दूसरी किश्त के 5 हजार रुपए लेते समय एसीबी ने ड्रग इंस्पेक्ट सिंधू कुमारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत की टीम ड्रग इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी ले रही है।