कोटा मे बॉलीवुड सितारों के बीच ‘जोश’ के टैलेंट हंट का हुआ सेमी फाइनल

0
192

कोटा। भारत की सबसे ज्यादा एंगेज्ड शॉर्ट-वीडियो एप ने कोटा शहर में प्रतिभाओं को तराशने के लिए अपने आईपी ‘वल्र्ड् फेमस’ के दूसरे चरण में सेमी फाइनल राउंड का आयोजन किया। इस इवेंट में कोटा की बेहतरीन प्रतिभागियों की जबर्दस्त परफॉरमेंस देखने को मिली जिन्हें दर्शकों और मेंटॉर्स की हौसला अफज़ाई ने और भी बेहतरीन बना दिया। कोटा में बॉलीवुड अभिनेता रणविजय सिंह ने इन्हें भारत के भविष्य के सितारे बताते हुए दस टॉप क्रिएटर्स को सम्मानित किया।

इन सितारों का अगला पड़ाव जयपुर है जहां 6 मार्च को ग्रैंड फाइनल में ये अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाएंगे। कोटा से पहले ‘वर्ल्ड फेमस’ ने जोधपुर शहर का दौरा किया था। अब हर शहर की दिग्गज प्रतिभाएं खिताबी दौड़ के लिए जयपुर में आमने-सामने होंगी। डांस, म्युजिक, कॉमेडी, फैशन, एक्टिंग समेत अन्य कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं से प्रभावित करने वाले इन सितारों ने कोटा में न सिर्फ दर्शकों को अभिभूत किया बल्कि इवेंट को एक यादगार शाम में बदल डाला।

कोटा में फाइनलिस्टों को एक्टर्स रणविजय सिंह और डिनो मोरिया के साथ मुलाकात करने का मौका मिला, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपने अनुभवों और लर्निंग्स को प्रतिभागियों के साथ बांटा तथा उन्हें अपने सपनों को आगे जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

रिएलिटी टीवी प्रेज़ेंटर रणविजय सिंह ने कहा, सभी को मालूम है कि भारत में प्रतिभाएं कूट-कूटकर भरी हैं। कोटा शहर में मैंने जो परफॉरमेंस देखी वह न सिर्फ मेरी अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी बल्कि इनका स्तर भी मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा था। इन प्रतिभाओं ने जिस समर्पण भाव और जज़्बे का परिचय दिया है, वह वाकई सराहनीय है।

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने कहा, जोधपुर और कोटा में शानदार अनुभव मिले हैं – और यह इस बात का संकेत है कि भारत में कितनी ही प्रतिभाएं बिखरी हैं जिन्हें पहचानने और खिलने का मौका देने की जरूरत है। सही मंच पर सही अवसर मिलते ही वे निखर सकती हैं।

जोश स्टूडियोज़ के हैड सहर बेदी ने कहा, इस इवेंट में कोटा की सभी प्रतिभाओं को आमंत्रित किया था कि वे दुनिया के सामने अपने हुनर को प्रस्तुत करने के लिए आगे आएं। जोश वल्र्ड फेमस को भारत की प्रतिभाओं को सामने लाने के इरादे से स्थांपित किया गया था और मुझे उनकी भागीदारी तथा इवेंट के नतीजों को देखकर खुशी है।

इससे एक बार फिर जोश के प्लेटफार्म को स्थापित करने के हमारे इरादों को मजबूती मिली है। जोश स्टूडियोज़ का पहला सिग्नेेचर शो ‘वल्र्ड फेमस’ है और इसके तीसरे एडिशन का आयोजन राजस्थान में किया जा रहा है।