नई दिल्ली। रेडमी कंपनी के नए हैंडसेट Redmi Note 11E Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 20,400 रुपये) है और इसकी सेल 4 मार्च से शुरू होगी। फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के अलावा कई दमदार फीचर दिए गए हैं।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही रही है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले को सैमसंग ने डिवेलप किया है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 16 मेगीपिक्स का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की जहां तक बात है तो यह फोन MIUI 13 पर काम करता है। रेडमी का यह फोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथू 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।