देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26.23 करोड़ डॉलर घटकर 402.246 अरब डॉलर

0
1310

इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.782 अरब डॉलर बढ़कर 402.509 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड चाई को छू गया था

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 26.23 करोड़ डॉलर घटकर 402.246 अरब डॉलर रह गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है।

इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.782 अरब डॉलर बढ़कर 402.509 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड चाई को छू गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां :एफसीए: 25.93 करोड़ डॉलर घटकर 377.751 अरब डॉलर रह गई।

अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गये यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर.अमेरिकी मुद्राओं की तेजी : अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.691 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 12 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया।