नई दिल्ली। दालों का उत्पादन इस बार वर्ष 2022 में बढ़कर 269.6 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि इसके साल दालों का उत्पादन 254.6 लाख टन का हुआ था
तुवर का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान घटकर 40 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 43.2 लाख टन था। उड़द का उत्पादन 26.6 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 22.3 लाख टन से ज्यादा है। मूंग का उत्पादन दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 30.6 लाख टन ही होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 30.9 लाख टन से कम है। मसूर का उत्पादन बढ़कर 15.8 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल केवल 14.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था
तिलहन का उत्पादन चालू फसल सीजन 2021-22 के दौरान 371.47 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 359.46 लाख टन से कम है। सरसों का उत्पादन बढ़कर 114.59 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 102.10 लाख टन का ही हुआ था। सोयाबीन का उत्पादन 131.16 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 126.10 लाख टन से ज्यादा है
केंद्र सरकार ने कजाकिस्तान से मसूर के एकमुश्त आयात के लिए 30 जून 2022 तक की छूट दी है, जबकि इससे पहले सरकार ने इसके आयात शुल्क को सितंबर 22 तक समाप्त कर दिया था